Current Affairs : 28 December 2014

double-arrow आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन ने आज देश के 29 वें राज्य तेलंगाना के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली ।

double-arrow नगालैंड में गरिफेमा गांव को देश का पहला ‘तंबाकू मुक्त गांव’ घोषित किया गया है।

double-arrow तेलंगाना बना देश का 29वां राज्य, के. चंद्रशेखर राव ने पहले मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ।

double-arrow 30 मई को गोवा दिवस के रुप में मनाया गया :
गोवा में 30 मई 2014 को गोवा दिवस मनाया गया

double-arrow प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के अध्यक्ष पद से 30 मई 2014 को इस्तीफा दिया.

double-arrow टाटा स्टील को सर्वश्रेष्ठ भारतीय इस्पात कंपनी का पुरस्कार:
‘टाटा स्टील’ को 29 मई 2014 को सर्वश्रेष्ठ भारतीय इस्पात कंपनी का पुरस्कार मिला.

double-arrow भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं के मध्य वार्षिक नौसेना अभ्यास सिम्बेक्स 14 अंडमान सागर में संपन्न :
भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं के मध्य वर्ष 2014 का वार्षिक नौसेना अभ्यास अंडमान सागर में 28 मई 2014 को संपन्न हो गया.

double-arrow सुपरसोनिक आकाश वायु रक्षा मिसाइलों का सफल परीक्षण:
सुपरसोनिक आकाश वायु रक्षा मिसाइलों का 28 मई 2014 को सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया.

double-arrow मुकुल रोहतगी भारत के 14वें अटॉर्नी जनरल नियुक्त हुए:
मुकुल रोहतगी 28 मई 2014 को भारत के 14वें अटॉर्नी जनरल नियुक्त हुए.

double-arrow हिरोशी नाका विश्व बैंक के उपाध्यक्ष और महालेखा परीक्षक नियुक्त हुए :
जापान के हिरोशी नाका को 23 मई 2014 को विश्व बैंक का उपाध्यक्ष और महालेखा परीक्षक नियुक्त किया गया.

double-arrow मोबाइल टेलीसिस्टम (एमटीएस) ने गुड़गांव रैपिड मेट्रो रेल में मुफ्त वाई फाई सेवा प्रदान करने की घोषणा की.

double-arrow नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया:
बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता नीतीश कुमार ने 17 मई 2014 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

double-arrow डॉ. मनमोहन सिंह ने भारत के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया:
भारत के 13वें प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 17 मई 2014 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

double-arrow एबी पण्डया को केंद्रीय जल आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया:
एबी पण्डया (अश्विन बी. पण्डया) को केंद्रीय जल आयोग का अध्यक्ष और भारत सरकार का पदेन सचिव 15 मई 2014 को नियुक्त किया गया.

5. नॉर्वे की महिला मेजर जनरल क्रिस्टीन लुंड को संयुक्त राष्ट्र शांति सेना का जनरल नियुक्त किया गया:
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने नॉर्वे की महिला मेजर जनरल क्रिस्टीन लुंड को संयुक्त राष्ट्र शांति सेना का जनरल नियुक्त किया.

double-arrow नॉर्वे की महिला मेजर जनरल क्रिस्टीन लुंड को संयुक्त राष्ट्र शांति सेना का जनरल नियुक्त किया गया :
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने नॉर्वे की महिला मेजर जनरल क्रिस्टीन लुंड को संयुक्त राष्ट्र शांति सेना का जनरल नियुक्त किया.

double-arrow आस्कर विजेता स्वीडिश निर्देशक मलिक बेंजेलाउल का निधन:
आस्कर विजेता स्वीडिश निर्देशक मलिक बेंजेलाउल का स्टाकहोम (स्वीडन) में 13 मई 2014 को निधन हो गया.

double-arrow सरकार ने नए सेना प्रमुख पद हेतु लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग के नाम की घोषणा की:
भारत सरकार ने अगले सेना प्रमुख पद हेतु 13 मई 2014 को लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग के नाम की घोषणा की.

double-arrow पुस्तक ‘रीडिजाइनिंग द एयरोप्लेन ह्वाइल फ्लाइंग रिफार्मिग इंस्टीट्यूशन्स’ का विमोचन किया गया: अरुण मायरा द्वारा लिखित पुस्तक ‘रीडिजाइनिंग द एयरोप्लेन ह्वाइल फ्लाइंग रिफार्मिग इंस्टीट्यूशन्स’ का 13 मई 2014 को विमोचन किया गया.

double-arrow सरकार ने नए सेना प्रमुख पद हेतु लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग के नाम की घोषणा की : भारत सरकार ने अगले सेना प्रमुख पद हेतु 13 मई 2014 को लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग के नाम की घोषणा की.

double-arrow पुस्तक ‘हाउ नेबर्स कंवर्ज, द पॉलिटिक्स एंड इक्नॉमिक्स ऑफ रिजनेल्जिम’ का विमोचन किया गया: भारत के उप राष्ट्रपति ने पुस्तक ‘हाउ नेबर्स कंवर्ज, द पॉलिटिक्स एंड इक्नॉमिक्स ऑफ रिजनेल्जिम’ का विमोचन 12 मई 2014 को किया.

double-arrow रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरूणेंद्र कुमार ने ‘इंडिया जंक्शन-ए विंडो टू द नेशन’ पुस्तक का लोकार्पण किया:
भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरूणेंद्र कुमार ने 9 मई 2014 को ‘इंडिया जंक्शन-ए विंडो टू द नेशन’ पुस्तक का लोकार्पण किया.

double-arrow उपराष्ट्रपति ने ‘सबअल्टरनिटी, एक्सक्लूजन एंड सोशल चेंज इन इंडिया’ पुस्तक का लोकार्पण किया:
उपराष्ट्रपति ने 9 मई 2014 को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में ‘सबअल्टरनिटी, एक्सक्लूजन एंड सोशल चेंज इन इंडिया’ पुस्तक का लोकार्पण किया.

double-arrow पर्यटन मंत्रालय ने ट्रिपिगेटर डॉट कॉम नामक वेबसाइट की शुरुआत की :
केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने अतुल्य भारत के साथ यात्रा की योजना के लिए ट्रिपिगेटर डॉट कॉम नामक वेबसाइट की शुरूआत की.

double-arrow भारत को वर्ष 2014 के न्यू फ्रंटियर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया :
अरबियन ट्रेवल मार्केट ने भारत को वर्ष 2014 के न्यू फ्रंटियर्स पुरस्कार (New Frontiers Award 2014) से 8 मई 2014 को सम्मानित किया गया.

double-arrow सतह से सतह तक मार करने वाली मिसाइल हत्फ-III (गजनवी) का पाकिस्तान द्वारा सफल परीक्षण:
पाकिस्तान ने कम दूरी के सतह से सतह तक मार करने वाले मिसाइल हत्फ-III (गजनवी) का सफल परीक्षण 8 मई 2014 को किया.

double-arrow डाक टिकट डिजाइनर सी. आर. पकराशि द्वारा लिखित पुस्तक ‘ए स्टैम्प इज़ बॉर्न’ का लोकार्पण:
भारत के उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने डाक टिकट डिजाइनर सी. आर. पकराशि द्वारा लिखित पुस्तक ‘ए स्टैम्प इज़ बॉर्न’ का लोकार्पण किया.

double-arrow ब्रिटेन की रॉयल नौसेना पनडुब्बी सेवा में पहली बार महिला अधिकारियों नियुक्ति:
ब्रिटेन की रॉयल नौसेना पनडुब्बी सेवा में पहली बार महिला अधिकारियों को 5 मई 2014 को नियुक्त किया गया.

double-arrow अलेंका ब्रैतुसेक का स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा :
अलेंका ब्रैतुसेक (Alenka Bratusek) ने स्लोवेनिया (Slovenia) के प्रधानमंत्री पद से 5 मई 2014 को इस्तीफा दे दिया.

double-arrow अहमद मैतीक लीबिया के प्रधानमंत्री चुने गए:
लीबिया की संसद ने 4 मई 2014 को अहमद मैतीक को लीबिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना.

double-arrow पनामा के राष्ट्रपति चुनाव में पनामिस्ता पार्टी के उम्मीदवार ज्यां कार्लोस वारेला को बहुमत :
पनामा के उपराष्ट्रपति एवं विपक्ष के नेता ज्यां कार्लोस वारेला को देश का राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया.

double-arrow यूनेस्को गिलेरमो कानो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम पुरस्कार:
तुर्की के खोजी पत्रकार अहमत सिक (Ahmet Sik) को वर्ष 2014 के यूनेस्को गिलेरमो कानो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम पुरस्कार प्रदान किया गया.

double-arrow विश्व श्रमिक दिवस 1 मई 2014 को पूरे विश्व में मनाया गया:
श्रमिकों के मानवाधिकारों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 1 मई 2014 को पूरे विश्व में ‘विश्व श्रमिक दिवस’ मनाया गया.

double-arrow अभिनेता फरहान अख्तर एवं अभिनेत्री जूही चावला दादासाहेब फाल्के अकादमी सम्मान से सम्मानित:
हिन्दी फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर एवं अभिनेत्री जूही चावला को दादासाहेब फाल्के अकादमी सम्मान से 1 मई 2014 को सम्मानित किया गया.

double-arrow पनामा के उपराष्ट्रपति ने जीता राष्ट्रपति चुनाव:
पनामा के उपराष्ट्रपति जुआन कालरेस वारेला पनामा में हुए राष्ट्रपति चुनावों में विजयी हुए हैं।

double-arrow कैनेडी पुरस्कार से सम्मानित किये गये पूर्व राष्ट्रपति बुश:
पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश को केनेडी ‘करेज’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

double-arrow विश्व मलेरिया दिवस विश्वभर में मनाया गया:
विश्वभर में विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day) 25 अप्रैल 2014 को मनाया गया.

double-arrow एनआर नारायणमूर्ति ‘कनाडा इंडिया फाउंडेशन चंचलानी ग्लोबल इंडियन अवार्ड 2014’ से सम्मानित:
इंफोसिस के कार्यकारी अध्यक्ष एनआर नारायणमूर्ति को ‘कनाडा इंडिया फाउंडेशन चंचलानी ग्लोबल इंडियन अवार्ड 2014’ से टोरंटो में सम्मानित किया गया.

double-arrow लेखक रस्किन बांड पद्म भूषण से सम्मानित :
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 26 अप्रैल 2014 को लेखक रस्किन बांड को पद्म भूषण से सम्मानित किया.

double-arrow न्यायमूर्ति आरएम लोढा ने सर्वोच्च न्यायालय के 41वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ लिया:
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएम लोढा ने सर्वोच्च न्यायालय के 41वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में 27 अप्रैल 2014 को शपथ लिया

double-arrow इंटरनेशनल मदर अर्थ डे (अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस) 22 अप्रैल को दुनिया भर में मनाया गया :
इंटरनेशनल मदर अर्थ डे (अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस) – 2014, 22 अप्रैल 2014 को पूरी दुनिया भर में मनाया गया.

double-arrow एमएस सुब्बालक्ष्मी पुरस्कार-2014 हेतु कर्नाटक संगीतकार मथांगी सत्यमूर्ति का चयन:
कर्नाटक संगीतकार मथांगी सत्यमूर्ति को वर्ष 2014 के एमएस सुब्बालक्ष्मी पुरस्कार के लिए चुना गया.

double-arrow नासा का चंद्र अध्ययन यान लैडी दुर्घटनाग्रस्त:
अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा का चंद्र अध्ययन यान लैडी 21 अप्रैल 2014 को दुर्घटनाग्रस्त हो गया

double-arrow टीसीएस ने जापान में मित्सुबिशी के साथ किया करार:
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस (टीसीएस) ने जापान की कंपनी मित्सुबिशी के साथ मिलकर एक संयुक्त उपक्रम बनाने का करार किया है।

double-arrow अब कैडबरी इंडिया का नाम मोंडेलेज इंडिया फूड्स लिमिटेड:
मोंडेलेज इंटरनैशनल की अनुषंगी कैडबरी इंडिया ने आज अपना नाम बदलकर मोंडेलेज इंडिया फूड्स लिमिटेड कर दिया है पर इसके उत्पादों की व्यापारिक छाप (ब्रांड) नहीं बदली जाएगी।

double-arrow रिलायंस जियो ने मोबाइल नेटवर्क के लिए समझौता किया:
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की दूरसंचार शाखा ने अपने दूरसंचार नेटवर्क के लिए मोबाइल टावर के इस्तेमाल के संबंध में अमेरिकन टावर कापरेरेशन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया।

double-arrow जोशना ने जीता रिचमंड ओपन खिताब:
भारत की जोशना चिनप्पा ने आस्ट्रेलिया की पूर्व विश्व चैंपियन रेचेल ग्रिनहैम के खिलाफ हार के क्रम को तोड़ते हुए इस शीर्ष वरीय खिलाड़ी को हराया.

double-arrow दिल्ली हाईकोर्ट की पहली महिला जस्टिस बनी जी रोहिणी:
न्यायमूर्ति जी. रोहिणी ने दिल्ली उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

double-arrow बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर लेनोवो के स्मार्टफोन के लिए एंबेसडर नियुक्त :
बहुराष्ट्रीय टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को अपने स्मार्टफोन के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया.

double-arrow एचडीएफसी के अध्यक्ष दीपक पारेख बीसीसीआई-आईपीएल के अध्यक्ष सुनील गावस्कर के विशेष सलाहकार नियुक्त :
दीपक पारेख को इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें संस्करण के लिए बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील गावस्कर का विशेष सलाहकार नियुक्त किया गया.

double-arrow भारतीय रेल में ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए ‘रेलसेवर’ पोर्टल प्रारम्भ :
भारतीय रेल में ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए वेब आधारित विद्युत ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली ‘रेलसेवर’ (RAILSAVER) की शुरुआत 15 अप्रैल 2014 को की गई.

double-arrow न्यायमूर्ति सुशील कुमार पालो मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त :
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सुशील कुमार पालो को 15 अप्रैल 2014 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया.

double-arrow भारत में जन्मे विजय शेषाद्रि ने अपने कविता संग्रह ‘3 सेक्शन्स’ के लिए कविता श्रेणी में वर्ष 2014 का पुलित्जर पुरस्कार जीता है।

double-arrow आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम को नया वित्त सचिव बनाया गया है।

double-arrow रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आआईएल) ने सिलवासा में एक नई पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न (पीएफवाय) इकाई शुरू की।

double-arrow रतन नवल टाटा को नाइट ग्रांड क्रॉस मानद सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय :
टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन नवल टाटा को नाइट ग्रांड क्रॉस मानद सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया.

double-arrow संस्मरण ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ़ मनमोहन सिंह’ का विमोचन :
संजय बारू द्वारा लिखित संस्मरण पुस्तक ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ़ मनमोहन सिंह’ का विमोचन किया गया.

double-arrow अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के शोंपेनों ने लोकसभा के लिए पहली बार मतदान किया:
अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के शोंपेनों ने 10 अप्रैल 2014 को ग्रेट निकोबार में पहली बार मतदान किया.

double-arrow गीतकार गुलज़ार को दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा :
गीतकार गुलज़ार को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए वर्ष 2013 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा 12 अप्रैल 2014 को की गई

double-arrow पिछले वर्ष 24 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक के 151वें संस्करण के कवर पर जगह मिली है।

double-arrow रिलायंस पावर की मध्य प्रदेश में सासन अति वृहद बिजली परियोजना की चौथी को चालू कर दिया है।

double-arrow दिग्गज पहलवान अल्टीमेट वारियर का डब्ल्यूडब्ल्यूई हाल आफ फेम में शामिल किये जाने से कुछ घंटे पहले ही अरिजोना में होटल के अपने कमरे के आगे गिर जाने से निधन हो गयी। वह 54 साल के थे।

double-arrow गायिका-फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम संयुक्त राष्ट्र के यूएनएड्स अभियान की सद्भावना दूत बनने जा रही हैं।

double-arrow चीन ने कुछ शर्तों के आधार पर माइक्रोसाफ्ट की नोकिया के उपकरण और सेवा कारोबार की खरीद को मंजूरी दे दी है।

double-arrow भारत और थाईलैंड की नौसेनाओं ने 18वीं समन्वित गश्त (सीओआरपीएटी) के दौरान अपने संयुक्त अभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न किए।

double-arrow भारत ने वियना में ‘कन्वेंशन ऑफ न्यूक्लियर सेफ्टी’ में अपने परमाणु उर्जा संयंत्रों और उसकी परमाणु सुरक्षा समीक्षा एवं नियमन प्रणाली की सुरक्षा स्थिति पर अपनी नवीनतम राष्ट्रीय रिपोर्ट पेश की है।

double-arrow तेल क्षेत्र के नियामक पीएनजीआरबी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज और गेल इंडिया जैसी प्राकृतिक गैस की बिक्री करने वाली कंपनियों द्वारा यूरिया उत्पादकों और एलपीजी संयंत्रों से लिये जाने वाले विपणन मार्जिन को तय करने को सलाहकारों की सेवायें लेने की योजना बनाई है।

double-arrow पूरे विश्व में 7 अप्रैल 2014 को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया |

double-arrow महेंद सिंह धोनी को 7अप्रैल 2014 को आईसीसी वर्ल्ड टी20 टीम का कप्तान चुना गया |

double-arrow 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत की हिना सिद्धू विश्व में नंबर 1स्थान पर पहुंचीं |
भारत की निशानेबाज हिना सिद्धू ने 7 अप्रैल 2014 को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में विश्व में पहला स्थान हासिल किया |

double-arrow अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में पहली यात्री ट्रेन सेवा शुरू की गयी |
अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में 7 अप्रैल 2014 को पहली यात्री ट्रेन की सेवा शुरू की गयी.

double-arrow कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने लोकसभा चुनावों का हवाला देते हुए इस साल की संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा 2014 स्थगित कर दी है । यह परीक्षा 27 अप्रैल और 4 मई को होनी थी ।

double-arrow ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने खेल के हर विभाग में उत्कृष्ट खेल का नमूना पेश करके इंग्लैंड को आईसीसी महिला विश्व टी20 चैंपियनशिप के एकतरफा फाइनल में छह विकेट से हराकर खिताबी हैट्रिक पूरी की।

double-arrow निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने एक दिन में 60,000 यूनिट रक्त जुटाकर विश्व रिकार्ड बनाया है।

double-arrow एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने 2014-15 में प्रीमियम आय में 60 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा है।

double-arrow पीएसएलवी सी -24 ने भारत का दूसरी नेविगेशन उपग्रह आईआरएनएसएस -1 बी को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया।

double-arrow विराट कोहली के नाबाद 72 रन की बदौलत भारत, दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा कर ट्वेन्टी-ट्वेन्टी विश्वकप क्रिकेट के फाइनल में।

double-arrow दक्षिण कोरिया ने एक टन विस्फोटक उत्तर कोरिया के किसी भी भाग में ले जाने में सक्षम नई बैलेस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

double-arrow ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट ने घोषणा की कि 4 जुलाई को जनरल डेविड के पद छोड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियन डिफेंस फोर्स (एडीएफ) के वर्तमान उप प्रमुख एयर मार्शल मार्क बिंसकिन अगले रक्षा प्रमुख होंगे।

double-arrow सरकार ने तेलंगाना के गठन के बाद आंध्र प्रदेश के शेष बचे भाग की राजधानी के लिए जगह सुझाने के उद्देश्य से पूर्व केन्द्रीय शहरी विकास सचिव के शिवरामकृष्णन की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।

double-arrow अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक भारतीय अमेरिकी सुनील सभरवाल को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के अमेरिकी वैकल्पिक कार्यकारी निदेशक का एक प्रमुख सरकारी जिम्मा सौंपा है।

double-arrow तीन दिवसीय गणगौर त्यौहार राजस्थान में मनाया गया :- प्रसिद्ध हिन्दू महोत्सव गणगौर राजस्थान में मनाया गया.

double-arrow भारतीय रिजर्व बैंक ने दो नए बैंक लाइसेंस जारी किए :

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दो बैंक लाइसेंस आवेदकों, इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस फर्म ‘आईडीएफसी’ एवं माइक्रोफाइनेंस सर्विसेज संस्थान ‘बंधन’ को बैंक लाइसेंस जारी किया.

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आईडीएफसी एवं बंधन बैंक को जारी लाइसेंस की अवधि 18 माह तक मान्य रहेगी. इस दौरान आईडीएफसी एवं बंधन बैंक को बैंक खोलने के तमाम शर्तों को पूरा करना होगा, इसके बाद ही बैंक लाइसेंस की अवधि बढाई जाएगी

इसमें बैंक लाइसेंस पाने वाली फर्म बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज देश की पहली ऐसी माइक्रोफाइनेंस संस्थान है, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक लाइसेंस जारी किया गया.

double-arrow एक्सिस बैंक ने आशा होम लोन सेवा शुरू की:
निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने कम आमदनी वाले लोगों के लिए 2 अप्रैल 2014 को आशा होम लोन सेवा शुरू की.

एक्सिस बैंक द्वारा शुरू की गई आशा होम लोन सेवा 30 वर्ष की अवधि वाली होम लोन योजना है. इस योजना के तहत 10000 रुपये महीने तक की आय वाले परिवार के सदस्य भी अब होम लोन ले सकेंगे. वर्तमान समय में ज्यादातर वित्तीय संस्थान 25000 रुपये से ज्यादा मासिक आय वाले लोगों को ही कर्ज देते है. एक्सिस बैंक ने आशा होम लोन योजना के तहत एक वर्ष में 1000 करोड़ रुपये के कर्ज बांटने का लक्ष्य रखा है.

double-arrow चुनाव आयोग ने आमिर खान को राष्ट्रीय आइकन घोषित किया:
आमिर खान, भारत निर्वाचन आयोग के 5वें नेशनल आइकन के रूप में नियुक्त हुए है. इनसे पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और महिला बाक्सर मैरीकॉम भारत निर्वाचन आयोग के नेशनल आइकन के रूप में रह चुके है.

आमिर खान वर्तमान समय में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.

double-arrow करीम मासिमोव कजाकिस्तान के प्रधानमंत्री नियुक्त:
कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने करीम मासिमोव को देश का प्रधानमंत्री 2 अप्रैल 2014 को नामित किया. करीम मासिमोव की नियुक्ति सेरिक अखमेतोव के स्थान पर की गई.

double-arrow इसरो (ISRO) ने संचार उपग्रह इनसैट 3E का उपयोग बंद किया:

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 1 अप्रैल 2014 को संचार उपग्रह इनसैट 3E का उपयोग बंद (Decommissioned) कर दिया.

double-arrow  स्टेट बैंक ने महिला होमलोन योजना की अवधि बढ़ाई:
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने महिलाओं के लिए शुरू की गई विशेष होम लोन योजना की अवधि बढ़ा दी है. बैंक ने बताया कि आम ग्राहकों की तुलना में महिलाओं के लिए कम ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध कराने वाली यह योजना 31 मार्च को समाप्त हो गई थी. लेकिन इस योजना को मिले बेहतर प्रतिसाद के मद्देनजर इसकी अवधि को अगले आदेश तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. बैंक ने कहा है कि इस योजना के तहत होम लोन के लिए आधार दर 10 फीसद है. इसके तहत 75 लाख रुपए के होम लोन पर 10.10 फीसद और 75 लाख रुपए से अधिक पर 10.25 फीसद ब्याज देय होगा जबकि आम ग्राहकों के लिए 75 लाख रुपए तक के होम लोन पर यह दर 10.15 फीसद और उससे अधिक राशि के वास्ते यह दर 10.30 फीसद है.

double-arrow राष्‍ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का लघु शिविर दिल्‍ली में प्रत्येक वर्ष कितने दिनों
तक लगता हैं ?
(एक महीने तक)

double-arrow साहित्य महोत्सव का आयोजन जनवरी, 2014 में किस शहर में हुआ हैं ?
(जयपुर में)

double-arrowभारत के किस शहर में हीरो हॉकी वर्ल्ड लीग का आयोजन जनवरी, 2014 में हुआ हैं ?
(नई दिल्ली)

double-arrow दिल्ली में आयोजित हॉकी वर्ल्ड लीग -2014 का खिताब किस देश ने जीता हैं ?
(नीदरलैंड)

double-arrow चौथे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन दिल्ली में कहा पर हुआ ?
(विज्ञानं भवन)

double-arrow किस भारतीय व्यक्ति को माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी घोषित किया गया हैं ?
(सत्य नाडेला)

double-arrow मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया ?
(डॉ. मनोज वैश्य)

double-arrow किस टीम ने “रणजी ट्राफी-2014” फ़रवरी में जीता हैं ?
(कर्नाटक)

double-arrow फरवरी, 2014 में उत्तराखंड के आठवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली हैं ?
(हरीश रावत)

double-arrow फरवरी, 2014 में केंद्र सरकार ने किस शहर में मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दी हैं ?
(पुणे)

double-arrow 13फरवरी 2014 को किस देश में “माउंट केलूड” नामक ज्वालामुखी फट गया हैं ?
(इंडोनेशिया)

double-arrow फरवरी 2014 को प्रसारण सामग्री शिकायत परिषद (बीसीसीसी) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया हैं ?
(मुकुल मुद्गल)

double-arrow किस पुरस्कार को “बच्चों के नोबेल पुरस्कार” के नाम से जाना जाता हैं ?
(विश्व बाल दिवस)

double-arrow  फरवरी, 2014 में नेशनल बुक ट्रस्‍ट (एनबीटी) द्वारा विश्‍व पुस्‍तक मेले का आयोजन किस शहर में किया जाएगा ?
(नई दिल्ली)

double-arrow देश का पहला शहर कौनसा हैं जहां आम जनता के लिए निःशुल्क वाई-फाई सुविधा उपलब्ध हैं ?
(बेंगलोर)

double-arrow  जी-4 के संयुक्त राष्ट्र के महानिदेशकों की बैंठक फरवरी, 2014 में कहा पर हुई ?
(नईदिल्ली (भारत))

double-arrow 14 फरवरी 2014 को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले एनरिको लेट्टा किस देश के प्रधानमंत्री थे ?
(इटली)

double-arrow टेस्ट क्रिकेट में तीसरा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी कौन हैं ?
(ब्रेंडन मैकुलम)

double-arrow  हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (NPA) की पहली महिला निदेशक किसे चुना गया हैं ?
(अरुणा बहुगुणा)

double-arrow 23 जनवरी, 2014 को हाकी इण्डिया लीग (HIL) द्वारा जारी किए गए नए शुंभकर (mascot) को क्या नाम दिया हैं ?
(गौरव)

double-arrow आंध्र प्रदेश राज्य के किस शहर को 2012-13 में सर्वश्रेष्ठ हेरिटेज सिटी के लिए चुना गया हैं ?
(तिरुपति)

double-arrow “flappy bird” (computer app. game) के रचयिता का क्या नाम हैं ?
(दांग गुयेन)

double-arrow  विश्व ब्रिज चैंपियनशिप-2015 की मेजबानी पहली बार किस देश को सौंपी गई हैं ?
(भारत)

double-arrow  मेटेओ रेंजी (matteo renzi) किस देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने हैं ?
(इटली)

double-arrow WhatsApp को किस कंपनी ने 19 अरब डॉलर में खरीद लिया हैं ?
(फेसबुक)

double-arrow  सचिन क्रिकेटर ऑफ द जेनरेशन पुरस्कार के लिए नामित:-

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर और वीरेंद्र सहवाग को ईएसपीएन-क्रिकइंफो 20 क्रिकेटर ऑफ द जेनरेशन पुरस्कार के लिए नामित खिलाडियों की सूची में शामिल किया गया है।इस क्रिकेट न्यूज वेबसाइट ने अपने सातवें वार्षिक पुरस्कारों में दो और वर्ग जोड़ने की घोषणा की। दो नए विशेष पुरस्कार क्रिकेटर ऑफ द जेनरेशन और कंट्रीब्यूशन टू क्रिकेट होंगे। पहले यह पुरस्कार छह वर्गो में दिया जाता था। तेंडुलकर और सहवाग के अलावा वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न और दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस भी इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं। ईएसपीएन-क्रिकइंफो की 20वीं वर्षगांठ के जश्न के समापन के मौके पर मौजूदा और पूर्व खिलाडियों तथा प्रमुख खेल लेखकों की 50 सदस्यीय जूरी पिछले 20 साल के सबसे शानदार खिलाड़ी को चुनेगी, जिसे यह पुरस्कार दिया जाएगा। विजेता को रेनाल्ड ऑटोमोबाइल की ओर से पुरस्कृ त किया जाएगा।

www.inteliclass.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *